
■ सिटी चैनल न्यूज नेटवर्क
उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पत्रकारों को भी प्रोटोकॉल का लाभ मिलेगा, प्रोटोकॉल के तहत पत्रकार न केवल खुद भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे बल्कि अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को भी दर्शन करवा सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें अपने मीडिया संस्थान या प्रेस क्लब की आईडी दिखाना होगी।
दरअसल स्थानीय और बाहर से आने वाले पत्रकार व स्थानीय मीडिया संस्थान, चैनल के बाहर से आने वाले पत्रकार अपने संस्थान की आईडी पर स्वयं व स्वयं के परिजनों पत्नी बच्चे , माता पिता , बहन , बहनोई , काका व उनके बच्चे शामिल है (अन्य परिचित नही ) को दर्शन कराने हेतु आग्रह कर सकेंगे। भस्मारती के लिए सभी परिजनों का पहचान पत्र अनिवार्य होगा । दर्शन के लिए परिजनों में से किसी एक का आधार कार्ड/पहचान पत्र अनिवार्य होगा। स्थानीय पत्रकारों के लिए दोनों प्रेस क्लब द्वारा जारी किए गए प्रेस कार्ड भी मान्य होंगे। प्रोटोकाल से दर्शन हेतु पत्रकार संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय क एसके उज्जैनिया के मोबाइल 9425379653 पर प्रात: 7 से दोपहर 3 बजे तक तथा एसके सोनी 9827762060 से दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक अवकाश के दिनों में भी सम्पर्क कर सकेंगे।
362 total views
Design & Developed by | Eway IT Solutions Pvt Ltd.