उज्जैन। दीपज्योति वेलफेयर सोसायटी ओर खेल एवं युवा कल्याण विभाग उज्जैन द्वारा विद्यापति नगर नानाखेड़ा पर आयोजित एक माह के योग, बैडमिंटन कराटे और बॉलीबॉल के नि:शुल्क शिविर के समापन क्षीरसागर मैदान पर किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रुबिका दिवान, पार्षद माया त्रिवेदी, पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, पार्षद प्रेमलता बेंडवाल एवं अध्यक्ष दीपक जैन ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं किट का वितरण किया। इस अवसर पर कोच अनुसाई माथुर, राहुल पांड्या एवं सोसायटी सदस्य उपस्थित थे।