उज्जैन। राजा हनुमान की नगरी सरसी नगर में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजा हनुमान मित्र मंडल चूल तेरस महा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन में देश के अग्रणी कवि और कवियत्रियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व एकेडमिक सचिव और भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान के प्रहरी गौरव धाकड़ थे। इस दौरान कवियों ने अपनी अपनी शानदार काव्य रचनाएं प्रस्तुत कर समां बंधा। चंचल चौहान इंदौर, लक्ष्मण रामपुरी, भरत पंड्या शाजापुर,दीपशिखा नीमच, शुभम सांवेर,पवन सरसी ने अपने अपने अंदाज में कविताएं सुनाकर श्रोताओं को रोमांचित किया। संचालन हास्य व्यंग्य के कवि सुनील गाइड ने किया जबकि कवि सम्मेलन के सूत्रधार राजेश धाकड़ सरसी थे। आयोजन समिति के सौमित्र शर्मा के मुताबिक समिति द्वारा सभी कवियों का अभिनंदन किया गया।