
●ट्रैफिक थाने से लाइन भेजकर की गई खानापूर्ति
■वीवीएस सेंगर
उज्जैन। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने यातायात थाने में पदस्थ 41 प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों को स्थानांतरित किया है। जिन 41 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है उनमें 20 प्रधान आरक्षक और 21 आरक्षक हैं। खास बात ये है कि स्थानांतरित किये गए 5 हेड कांस्टेबल रामराज मिश्रा, सुधीर कुमार, महेश कुमार,दयाराम,सुरेंद्र कुमार और 4 कांस्टेबल रूपसिंह, विनय यादव,विकास डामोर और मुकेश कुमार को यातायात थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन 5 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल को यातायात थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है वे कतिपय अधिकारियों के विशेष कृपा पात्र हैं। यानी वे लाइन में रहते हुए भी यातायात थाने की नौकरी करते रहेंगे। सूत्रों का दावा है कि यातायात थाने से पुलिस लाइन स्थानांतरित किये गए प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों में कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने आज तक यातायात थाने को छोड़कर अन्य किसी थाने की नौकरी ही नहीं की। जब भी वे स्थानांतरण के दायरे में आते हैं अधिकारियों से कहकर और जैक जरिया लगवाकर ये अपना ट्रांसफर पुलिस लाइन करा लेते हैं और वहाँ से भी यातायात थाने की ही नौकरी करते रहते हैं। कुल मिलाकर उनका ट्रांसफर हो भी जाता है और नहीं भी। गौर करने की बात ये है पुलिस अधीक्षक से लेकर अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कितने भी बदल जाएं यातायात से पुलिस लाइन और पुलिस लाइन से यातायात स्थानांतरित होने वाले इन चुनिंदा पुलिस वालों पर वरिष्ठों की कृपा हमेशा बरसती रहती है और उनकी नौकरी की गाड़ी ट्रैफिक थाने से लाइन के बीच दौडती रहती है।
Design & Developed by | Eway IT Solutions Pvt Ltd.